The Media Voice

अब कचरा गाड़ी में नहीं देने वाले मकान मालिकों को जारी होगा नोटिस

प्रयागराज नगर निगम के नगर आयुक्त सीलम साईं तेजा ने गुरुवार को छोटा बघाड़ा स्थित अमिताभ बच्चन पुलिया के पास नाले का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान नालों में फैली गंदगी देखकर उन्होंने कड़ी नाराजगी जाहिर की।

स्थानीय अधिकारियों ने बताया कि क्षेत्र में लॉजों की संख्या अधिक है और इन लाजों मे रहने वाले लोग डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण में सहयोग नहीं करते हैं, जिससे कचरा सीधे नालों में फेंका जा रहा है। इस पर नगर आयुक्त ने संबंधित लॉज मालिकों को नोटिस जारी करने और गृहकर में मिलने वाली छूट समाप्त करने का निर्देश दिया। साथ ही पोकलेन मशीन लगाकर तत्काल नाला सफाई कराने का आदेश भी जारी किया। इसके बाद नगर आयुक्त अप्ट्रॉन चौराहा पहुंचे और मोतीलाल नेहरू राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान के पीछे स्थित नाले का जायजा लिया। उन्होंने देखा कि नाले में काफी मात्रा में सिल्ट जमा है और नाले का पानी रुका हुआ है, इस पर उन्होंने वहां कार्यरत वेंडर को फटकार लगाते हुए कहा कि सिल्ट हटाने,

जाली लगाने और केमिकल छिड़काव का कार्य तत्काल शुरू किया जाए। नगर आयुक्त ने इसके बाद मेडिकल कॉलेज चौराहा, जॉर्ज टाउन स्थित पंप, जल संस्थान के बगल का नाला, तथा नुरुल्लाह रोड स्थित बुड्डा ताजिया नाला का निरीक्षण किया। बुड्डा ताजिया नाले में गंदगी तैरती देख उन्होंने नाराजगी जताई और वहां भी नाले में जाली लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि मानसून से पूर्व सभी नालों की सफाई कार्य शीघ्र पूरा किया जाए, ताकि बारिश में जलभराव की समस्या से बचा जा सके।

निरीक्षण के अंतिम चरण में तेजा करैला बाग स्थित नगर निगम की वर्कशॉप पहुंचे। उन्होंने वहां खराब पड़ी गाड़ियों की संख्या, उनकी स्थिति और रखरखाव को लेकर आवश्यक जानकारी ली।

आगामी बकरीद पर्व को ध्यान में रखते हुए नगर आयुक्त ने सभी जोन अधिकारियों और पशुधन अधिकारी को सभी स्लॉटर हाउस का निरीक्षण करने और जिप बैग वितरण सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए। इससे पहले विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर प्रयागराज नगर निगम द्वारा ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के अंतर्गत विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर नगर आयुक्त सीलम साईं तेजा, अपर नगर आयुक्त दीपेंद्र यादव एवं राजीव शुक्ला ने सालोरी में नवीन एमआरएफ सेंटर के पास पौधरोपण कर अभियान का शुभारंभ किया। पौधरोपण कार्यक्रम के बाद नगर आयुक्त ने सलोरी क्षेत्र के बाढ़ प्रभावित इलाकों का निरीक्षण किया और निर्देश दिया कि नदी किनारे लगभग 15 किलोमीटर क्षेत्र में बांस और अर्जुन के 5000-5000 पौधे लगाए जाएं। उन्होंने कहा कि इससे मिट्टी का कटाव रुकेगा, हरियाली बढ़ेगी और पर्यावरण संरक्षण को बल मिलेगा। इस निरीक्षण और पौधरोपण कार्यक्रम में अपर नगर आयुक्त दीपेंद्र यादव, राजीव शुक्ल, सहायक नगर आयुक्त दीपशिखा पांडेय, जोनल अधिकारी संजय ममगई, मुख्य अभियंता अनिल मौर्या, अभियंता राम सक्सेना समेत नगर निगम के कई वरिष्ठ अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।