The Media Voice

एक हादसा और 242 लोगों की हो गयी मौत

अहमदाबाद से एक  फ्लाइट नंबर एआई-171 ने दोपहर 1.38 बजे उड़ान भरी। फ्लाइट के अंदर मौजूद हर यात्री बेपरवाह सा था क्यों कि किसी को क्या उम्मीद की ये यात्रा उनकी अंतिम यात्रा में तब्दील हो जाएगी..
फ्लाइट के टेक आफ करते ही ठीक 1.40 बजे जब प्लेन 625 फीट की ऊंचाई पर पहुंचा, एक दर्दनाक हादसा हो गया और एअर इंडिया का बोइंग 787 ड्रीमलाइनर प्लेन रिहायशी इलाके में एक बिल्डिंग से टकराकर क्रैश हो गया और उसमें सवार 242 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। हादसे के बाद गुजरात पुलिस ने बताया कि अहमदाबाद से एयर इंडिया की उड़ान संख्या एआई 171 ने लन्दन के लिए उड़ान भरी। इसमें 169 भारतीय, 53 ब्रिटिश, 7 पुर्तगाली और एक कनाडाई नागरिक समेत कुल 230 यात्री और 12 क्रू मेंबर्स थे। हादसे की जगह से मिले ज्यादातर शव इतनी बुरी तरह झुलस चुके हैं कि उनकी पहचान करने में बेहद मुश्किल आ रही है। उनकी पहचान डीएनए टेस्ट के बाद ही संभव होगी।

हादसे में गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी का भी निधन हो गया है। भाजपा के राज्यसभा सांसद परिमल नाथवानी ने एक्स पर यह जानकारी दी। हालांकि कुछ देर बाद उन्होंने अपनी पोस्ट डिलीट कर दी।

हादसे में प्लेन जिस बिल्डिंग से टकराया, वहां अहमदाबाद के सिविल हॉस्पिटल के डॉक्टर्स रहते हैं। जानकारी के मुताबिक हादसे के समय इमारत में 50 से 60 डॉक्टर मौजूद थे, इनमें 15 से ज्यादा घायल हो गए हैं। एयर इंडिया की फ्लाइट नंबर एआई-171 ने दोपहर 1.38 बजे उड़ान भरी थी। दोपहर 1.40 बजे यह क्रैश हो गई।

जानकारी के मुताबिक विमान एयरपोर्ट की दीवार और एयर कस्टम कार्गो ऑफिस के पास क्रैश हुआ। विमान के गिरते ही पूरे इलाके में सिर्फ धुएं का गुबार दिखाई दे रहा था।