The Media Voice

काशी प्रांत के चार दिवसीय प्रांत अभ्यास वर्ग का प्रतापगढ़ में हुआ शुभारंभ

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, काशी प्रांत के चार दिवसीय अभ्यास वर्ग का विधिवत शुभारंभ मां बेल्हा देवी धाम की पुण्यभूमि प्रतापगढ़ के अष्टभुजानगर स्थित शिवम् पैलेस में मां सरस्वती एवं स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन कर किया गया। अभाविप काशी प्रांत द्वारा आयोजित इस अभ्यास वर्ग में काशी प्रांत के 18 जिलों एवं 2 केंद्रीय विश्वविद्यालयों से कुल 266 विद्यार्थी एवं शिक्षक कार्यकर्ता उपस्थित हैं।


अभाविप काशी प्रांत द्वारा आयोजित इस वर्ग के प्रथम दिवस पर सैद्धांतिक भूमिका, कार्यपद्धति, सदस्यता एवं परिसर कार्य, सक्षम इकाई एवं आयाम, कार्य तथा गतिविधि जैसे विषयों पर कुल चार सत्र आयोजित किए गए। इन सत्रों के माध्यम से प्रांत के विभिन्न जिलों से आए कार्यकर्ताओं को संगठनात्मक एवं वैचारिक विषयों पर प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा।

इस अभ्यास वर्ग में 199 छात्र, 47 छात्राएं एवं 20 शिक्षक कार्यकर्ता उपस्थित हैं, जो अगले चार दिनों में विद्यार्थी परिषद से जुड़े विभिन्न पहलुओं को समझने का प्रयास करेंगे।

अभाविप के राष्ट्रीय मंत्री अंकित शुक्ल ने कहा कि, “अभाविप के अभ्यास वर्ग में कार्यकर्ताओं को राष्ट्र के प्रति समर्पित भाव रखने वाला बनाया जाता है। यह कहा गया है कि अभ्यास एक मनुष्य को बेहतर बनाता है, वहीं गुणवत्तापूर्ण अभ्यास उसे श्रेष्ठम बनाता है। काशी प्रांत के प्रत्येक जिलों से आए विद्यार्थी इस अभ्यास वर्ग के माध्यम से बौद्धिक एवं संगठनात्मक विषयों पर प्रशिक्षण प्राप्त कर सकेंगे।

अभाविप काशी प्रांत के प्रांत मंत्री अभय प्रताप सिंह ने कहा कि बदलते परिवेश में छात्र शक्ति को “आपकी आवाज, आपका प्रयास, आपका संगठन” की भावना के साथ अपने कार्यों को प्रस्तुत करना होगा। अभाविप का यह अभ्यास वर्ग निश्चित रूप से विद्यार्थियों के व्यक्तित्व विकास में सहायक होगा तथा उन्हें राष्ट्र पुनर्निर्माण के पावन ध्येय में योगदान करने वाला एक सशक्त कार्यकर्ता बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।