The Media Voice

जब आपराधिक मानसिकता के लोग प्रेस कार्ड बनवाकर पत्रकारिता का ढोंग रचाएंगे

जब आपराधिक मानसिकता के लोग प्रेस कार्ड बनवाकर पत्रकारिता का ढोंग रचाएंगे तो पत्रकारिता का बदनाम होना तो तय ही है।
ताजा मामला कानपुर का है जहां कानपुर की स्वाट टीम और बिठूर पुलिस ने दो युवकों को मादक पदार्थों की तस्करी में गिरफ्तार किया। आरोपियों ने खुद को एक यूट्यूब चैनल का सम्पादक और पत्रकार बताया। गिरफ्तार आरोपियों के पास से लगभग 2.50 लाख रुपये कीमत की 27.50 ग्राम स्मैक और 50 हजार कीमत की चरस के साथ ही दो 32 बोर की हैंडमेड पिस्टलें बरामद हुई हैं, जिनकी कीमत लगभग 1.50 लाख बताई जा रही है।

पुलिस द्वारा पूछताछ के दौरान बताया कि वे स्मैक बाराबंकी के टिकरा से और चरस प्रयागराज के आस पास से खरीदते थे वहीं अवैध पिस्टलें बिहार के मुंगेर और आस पास के जिलों से मंगाई जाती थीं। पुलिस ने मीडिया को बताया कि गिरफ्तार आरोपी बलराम राजपूत पर पहले से ही विभिन्न थानों में 9 मुकदमें दर्ज हैं।
पुलिस जल्द ही इनके पूरे गिरोह का पर्दाफाश करेगी।