The Media Voice

तेजस्वी ने राहुल की सुलगाई आग को दी हवा

बिहार विधानसभा इलेक्शन की चर्चाओं के बीच चुनावी आरोप प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है।
बिहार के नेता प्रतिपक्ष और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने राहुल गाँधी के महाराष्ट्र की एक सभा में चुनाव आयोग की निष्पक्षता पर संदेह वाले बयान की आग को हवा देते हुए रविवार को पटना में पत्रकारों से बातचीत के दौरान चुनाव आयोग और पीएम मोदी पर आरोप लगाते हुए कहा कि ‘जब से मोदी प्रधानमंत्री बने हैं, तब से देश की जितनी भी संवैधानिक संस्थाएं हैं, सबको हाईजैक कर लिया गया है। चुनाव आयोग चुनाव की घोषणा करता है और चुनाव की तारीखों की घोषणा करता है लेकिन, भाजपा के आईटी सेल वालों को पहले से ही पता होता है कि चुनाव कब होना है।

तेजस्वी यादव ने प्रेसवार्ता में कहा कि संवैधानिक संस्थाओं को चुनाव ईमानदारी से कराना चाहिए, अपने कर्तव्य का पालन करना चाहिए। अगर संवैधानिक संस्थान ही बर्बाद हो जाएंगे तो फिर लोगों को न्याय कहां मिलेगा ?
तेजस्वी यादव ने कहा कि 2020 के विधानसभा चुनाव में हम लोग सरकार बना लिए थे लेकिन पहली बार हुआ कि उस समय चुनाव आयोग ने तीन बार प्रेस कांफ्रेंस कर मतों की गिनती की सफाई दी थी। उस वक्त हम लोग जीत रहे थे लेकिन अचानक बिना किसी कारण के मतों की गिनती रोक दी गई। देर रात फिर से मतों की गिनती शुरु हुई तो हमारे वो उम्मीदवार जो जीत गए थे उनमें से किसी के 500 वोट से तो किसी के 12 वोट से हारने की घोषणा कर दी गयी। ऐसे में चुनाव आयोग सन्देह के घेरे में तो आएगा ही।

आपको बता दें कि चुनाव आयोग को लेकर महाराष्ट्र में राहुल गांधी भी आरोप लगा चुके हैं। महाराष्ट्र में राहुल गान्धी ने कहा था कि चुनाव में मैच फिक्सिंग हो जाती है। राहुल के इस आरोप पर आयोग की ओर से जवाब भी दिया गया था। वहीं भाजपा के नेताओं ने भी राहुल गाँधी के इन आरोपों के बाद जवाबी टिप्पणी करते हुए कहा कि ‘जहां जहां कांग्रेस चुनाव जीत जाती है वहां उन्हें सब कुछ ठीक लगता है, लेकिन, जहां कांग्रेस हार जाती है उन्हें वहीं गड़बड़ी क्यों दिखती है।’