The Media Voice

पीएम मोदी ने कानपुर में किया वादा पूरा किया

पिछले माह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कानपुर में हुईं जनसभा में भाषण के दौरान अचानक पीएम ने एक लड़की को भरी भीड़ के बीच से देखा था जो अपने हाथों में एक पेंटिंग लिए भीड़ के बीच खड़ी थी।
कक्षा 7 की छात्रा शिवान्या सीएसए ग्राउंड में हो रही पीएम की सभा में ‘ऑपरेशन सिदूंर’ पर आधारित एक पेंटिंग बनाकर अपने साथ लाई थी, जिस पर प्रधानमंत्री की नजर पड़ी तो उन्होंने शिवन्या को पास बुलाकर उसकी पेंटिंग की तारीफ की और मंच से ही शिवान्या को पत्र लिखने का वादा भी किया था, जिसे प्रधामनंत्री ने अब पूरा कर दिया।

पीएम ने छात्रा शिवान्या को पत्र लिखकर छात्रा और उसकी पेंटिंग की जमकर तारीफ की है।

क्या लिखा प्रधामंत्री ने पत्र में ?

शिवान्या को लिखी चिट्ठी में पीएम मोदी ने लिखा कि ‘ऑपरेशन सिंदूर को लेकर आपने अपने मन के भावों को जिस तरह कैनवास पर उतारा है उसे देखकर मैं अभिभूत हूं, अपनी पेंटिंग के जरिए आपने एक सशक्त और बदलते भारत की तस्वीर प्रस्तुत की है।

उन्होंने शीवान्या को संबोधित करते हुए लिखा कि ‘मुझे पूरा विश्वास है, कि आप जैसे युवा साथी इस संकल्प की सिद्धि में अहम भूमिका निभाएंगे’।

प्रधानमंत्री मोदी ने इस चिट्ठी के जरिए छात्रा को भविष्य के लिए शुभकानाएं भी दी हैं।

क्या खास था छात्रा की पेंटिंग में ?

विगत माह कानपुर में हुई पीएम की जनसभा के दौरान यूँ तो तमाम लोग अपने अपने तरीके से उनका ध्यान खींचने की जुगत में लगे दिख रहे थे लेकिन पीएम का ध्यान आकर्षित किया 7वीं क्लास की छात्रा के हाथों में दिखी पेंटिंग ने।
पेंटिंग ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की कार्यवाही और भारत माता के साथ ही पीएम मोदी की आक्रामक मुद्रा को दर्शा रही थी।

पेंटिंग में ‘ऑपरेशन सिंदूर के लिए प्रधानमंत्री व सेना को धन्यवाद संदेश के साथ ही कर्नल सोफिया कुरैशी और व्योमिका सिंह को भी दर्शाया गया था।