The Media Voice

पुलिस दुर्व्यवहार और फर्जी एफआईआर के विरोध में पत्रकारों ने सौंपा ज्ञापन

पत्रकार नीरज निगम के साथ किये गए पुलिसिया दुर्व्यवहार और कथित तौर पर फर्जी एफआईआर करने के विरोध में राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद के एक प्रतिनिधिमंडल ने बांदा के पुलिस कप्तान पलाश बंसल से पत्रकार नीरज निगम के साथ हुए पुलिस दुर्व्यवहार और एफआईआर दर्ज किए जाने पर कड़ी आपत्ति जताते हुए उन्हें ज्ञापन सौंपा।

आपको बताते चलें कि 2 जून को जीआईसी मैदान में आयोजित एक प्रदर्शनी में शराब के नशे में कुछ अराजक तत्वों ने गाली-गलौज और मारपीट की।

उसी क्रम में बताया जा रहा है कि रात 11 बजे सिविल लाइन चौकी प्रभारी द्वारा पत्रकार नीरज निगम को बुलाया गया, जहाँ सीओ सिटी राजीव प्रताप सिंह ने बिना पूछताछ उन्हें अपशब्द कहे और कोतवाली भेज दिया।

वहाँ उनका मोबाइल जब्त कर लिया गया और पूरी रात बिना किसी वैधानिक कार्रवाई के बैठाए रखा गया। ज्ञापन में आरोप लगाया गया, कि कुछ अराजक तत्वों द्वारा नीरज निगम को धमकाया गया और उनके खिलाफ झूठा मुकदमा दर्ज कर दिया गया, जबकि वे घटनास्थल पर मौजूद ही नहीं थे साथ ही प्रदर्शनी में महिलाओं के साथ भी अभद्रता हुई, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है।

पत्रकारों ने निष्पक्ष जांच, कथित फर्जी एफआईआर के निरस्तीकरण के साथ ही असल दोषियों पर कार्यवाही और पत्रकार नीरज निगम की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की।

एसपी ने मामले की जांच कर न्यायोचित कार्रवाई का आश्वासन दिया। इस मौके पर परिषद के पदाधिकारी व विभिन्न पत्रकार संगठन के कई सदस्य मौजूद रहे।