बिल्हौर ब्लॉक के खासपुर ग्राम सभा के पूर्व प्रधान अशोक कटियार पर 24 मई को हुए हमले में दोषियों पर उचित कानूनी कार्यवाही न होने का आरोप लगाते हुए समाजवादी पार्टी का एक प्रतिनिधि मंडल खासपुर गांव पहुंचा। पूर्व विधायक एवं जिलाध्यक्ष मुनीन्द्र शुक्ला के नेतृत्व में पहुंचे प्रतिनिधि मण्डल ने बताया कि उन्होंने पीड़ित परिवार से मुलाकात की और घटनास्थल का निरीक्षण कर सभी विवादों से सम्बंधित एक रिपोर्ट तैयार की है, जिसे उच्चाधिकारियों तक पहुंचाकर पीड़ितों को न्याय दिलाने का काम किया जाएगा।
उन्होंने ये भी आरोप लगाया कि आरोपियों को भाजपा नेताओं का संरक्षण मिला हुआ है जिसके चलते पुलिस कठोर कार्यवाही करने में हिचकिचा रही है।
प्रतिनिधि मंडल में शामिल पूर्व सांसद राजाराम पाल ने कहा कि समाजवादी पार्टी जनता के हक और सुरक्षा के लिए हर स्तर पर संघर्ष करेगी औऱ बिना किसी दबाव में आये न्याय की लड़ाई को अंजाम तक पहुंचाएगी।
आपको बताते चलें कि विगत 24 मई को बिल्हौर ब्लॉक की ग्राम सभा खासपुर के पूर्व प्रधान अशोक कटियार को पुरानी रंजिश के चले रास्ते में रोककर उन पर लाठी डंडों और ईंट पत्थरों से मारा गया था। घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हुआ था। पूर्व प्रधान की शिकायत पर कृष्णा, कमलेश, रामदीन, रमन सहित कई अन्य लोगों के खिलाफ हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज किया गया था, जिसमें पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए 28 मई को कमलेश को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। इस घटना को लेकर हल्ला तब मचा जब गांव के कई परिवारों के पलायन की खबर सोशल मीडिया पर आई और हफ्ते भर बाद ही गांव के करीब 24 से अधिक परिवारों ने अपने अपने घरों के बाहर मकान बिक्री के पोस्टर लगाए दिए।