The Media Voice

भावुक हो गए पीएम मोदी, विजय रुपाणी को याद कर बोले..

भारतीय आकाश के सबसे दर्दनाक और खौफनाक हादसे के रूप में याद किया जाएगा गुजरात के अहमदाबाद में हुए एयर इंडिया प्लेन हादसे को..इस हादसे की जानकारी सुनकर लोग स्तब्ध ही बल्कि दुःखी भी थे।

प्लेन क्रैश की घटना के बाद पीएम मोदी ने घटनास्थल पर पहुंच कर वहां के हालातों का जायजा लिया। उसके बाद पीएम ने हॉस्पिटल पहुंच कर इस दर्दनाक हादसे में जिंदा बचे एकमात्र व्यक्ति रमेश विश्वास का हालचाल लिया। पीएम मोदी ने इस हादसे में मरने वाले गुजरात के पूर्व सीएम विजय रुपाणी के परिवारीजनों से भी मुलाकात की। पीएम ने दिवंगत पूर्व मुख्यमंत्री विजयभाई रूपाणी के निधन पर शोक व्यक्त किया।
उन्होंने अपने एक्स (X) एकाउंट पर दिवंगत विजय भाई रुपाणी की फोटो पोस्ट करते हुए लिखा कि ‘मैं विजयभाई रूपाणी जी के परिवार से मिला। यह अकल्पनीय है कि विजयभाई हमारे बीच नहीं हैं।

मैं उन्हें दशकों से जानता हूं। हमने कंधे से कंधा मिलाकर काम किया, जिसमें सबसे चुनौतीपूर्ण समय भी शामिल है। विजयभाई विनम्र और मेहनती थे, पार्टी की विचारधारा के प्रति पूरी तरह प्रतिबद्ध थे। पद पर बढ़ते हुए, उन्होंने संगठन में विभिन्न जिम्मेदारियां संभालीं और गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में बहुत ही लगन से काम किया।”

पीएम मोदी ने आगे लिखा, “राजकोट नगर निगम में, राज्यसभा सांसद के रूप में, गुजरात भाजपा अध्यक्ष के रूप में और राज्य सरकार में कैबिनेट मंत्री के रूप में, उन्होंने हर भूमिका में खुद को प्रतिष्ठित किया।’