बिहार में विधानसभा चुनाव की सरगर्मी बढ़ने के साथ चुनावी बयानबाजी और कटाक्ष भी बढ़ता जा रहा है और बिहार के नेता चुनावी माहौल को अपने पक्ष में करने के चलते एक-दूसरे पर जुबानी हमला करने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं।
इन सबके भारतीय जनता पार्टी के नेता और सेंट्रल मिनिस्टर गिरिराज सिंह ने आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव पर तीखा जुबानी हमला किया है। केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने लालू प्रसाद यादव की तुलना मगरमच्छ से करते हुए कहा कि लालू प्रसाद अपने बेटे को मुख्यमंत्री बनाने का सपना मगरमच्छ की तरह देख रहे हैं।
गिरिराज सिंह ने कहा की ये महागठबंधन कोई गठबंधन नहीं बल्कि एक तरह का ठगबंधन है। इस ठगबंधन में सब एक दूसरे का पैर खींचने की जुगत में लगे रहते हैं। आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव मुंगेर लाल की तरह दिन में हसीन सपना देख रहे हैं कि उनका बेटा कब सीएम बनेगा ?
लेकिन बिहार की जनता देख और समझ रही है कि अगर ये मगरमच्छ दुबारा सत्ता में आ गया तो ये फिर से बिहार को खा जाएगा। बिहार की जनता ने ठान लिया है कि मगरमच्छ रूपी को बिहार की सत्ता में अब कभी नहीं लाना है।