The Media Voice

यूपी पुलिस पर भारी पड़े अखिलेश

यूपी पुलिस के सिपाहियों पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव भारी पड़ गए और सिपाहियों को निलंबन का रास्ता नापना पड़ा। हुआ कुछ यूं कि फिरोजाबाद में यूपी पुलिस के एक सिपाही ने अपने व्हाट्सअप स्टेटस में समाजवादी पार्टी सुप्रीमो अखिलेश यादव पर एक आपत्तिजनक टिप्पणी करते हुए पोस्ट लगाया तो वहीं के कई अन्य सिपाहियों ने भी उस आपत्तिजनक पोस्ट पर टिप्पणी करते हुए अपने सोशल मीडिया हैंडल्स पर पोस्ट कर दिया।

जिसके बाद उन सबकी ये टिप्पणी व्हाट्सप और सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक पर जमकर वायरल हो गई। फेसबुक और व्हाट्सअप पर सपा प्रमुख पर की गई आपत्तिजनक पोस्ट और टिप्पणी वायरल होते ही जनपद पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं में गुस्सा फैल गया।

सपा प्रमुख पर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी से नाराज सपा जिलाध्यक्ष शिवराज सिंह यादव के साथ अन्य पदाधिकारियों ने एसएसपी सौरभ दीक्षित से मिलकर आपत्ति इस पर जताई।

शिकायत पर कप्तान ने जांच सीओ सदर चंचल त्यागी को सौंपी तो सीओ सदर चंचल त्यागी ने 24 घण्टे में ही जांच पूरी करते हुए अपनी जांच रिपोर्ट में बताया कि सिपाही प्रदीप ठाकुर के खिलाफ की गई शिकायत जांच में सही पाई गई। प्रदीप ठाकुर द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर की गई टिप्पणी को जनपद के पांच अन्य सिपाहियों ने भी वायरल किया था।

एसएसपी सौरभ दीक्षित जानकारी देते हुए बताया कि सपा प्रमुख पर टिप्पणी को वायरल करने वाले सिपाही के अलावा थाना नारखी, थाना शिकोहाबाद, पुलिस कार्यालय में तैनात आरक्षी कुलदीप, आरक्षी अमित कुमार, आरक्षी राहुल, आरक्षी अरुण और आरक्षी सौरभ को भी दोषी पाया गया है। दोष सिद्ध पाए गए सभी छह सिपाहियों को निलंबित कर दिया गया है।

इसके अलावा पोस्ट को पोस्ट को शेयर करने वाले अन्य सिपाहियों की भी पड़ताल की जा रही है। सूत्रों की मानें तो उन पर भी कार्रवाई तय होगी।