The Media Voice

अनोखे आमों के बीच ‘योगी आम’ देखकर मुस्कुरा पड़े सीएम

बागों में बहार है और हर तरफ आम की बयार..
जी हां..ये सीजन है आम का और आम का स्वाद ऐसा होता है कि लोग बरबस ही खिंचे चले जाते हैं आम के ठेलों के पास।
आम के मौसम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में ‘आम।महोत्सव’ का शुभारंभ किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम में मौजूद किसानों से आमों वैरायटी और खासियत जानी।

सीएम योगी भी आमों की कई प्रजाति देखकर खुद को रोक नहीं पाए और हाथों में आम लेकर उसका वजन जांचने लगे..इसी बीच उनकी नजर एक खास आम पर पड़ी तो वो मुस्कुराने लगे क्यों कि उस आम पर ‘योगी आम’ लिखा था। सीएम ने ‘योगी आम’ को हाथ में लेकर फोटो भी खिंचवाई।

योगी आम का वजन ढाई से तीन किलो तक है। आम महोत्सव में सेना को समर्पित ‘सिंदूर आम’ भी आकर्षण का केंद्र रहा।

*महोत्सव में आये लगभग 800 वैरायटी के आम*

लखनऊ में आयोजित 3 दिवसीय आम महोत्सव में देश के अलग अलग हिस्सों से आये लगभग 800 प्रजाति के आमों का प्रदर्शन किया गया। उत्तर प्रदेश सहित देश के कई अन्य राज्यों से आये किसान भी इस आम महोत्सव में शामिल हुए। लंदन और दुबई के अंतरराष्ट्रीय बाजारों में प्रदेश से आमों के निर्यात की पहली खेप सीएम रवाना करेंगे, इसके साथ ही आम स्मारिका का विमोचन भी किया गया।


इसके बाद सीएम ने आम महोत्सव में शामिल प्रगतिशील आम उत्पादकों और किसानों को सम्मानित भी किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि ये आम महोत्सव किसानों की आमदनी बढ़ाने का एक मजबूत जरिया बनेगा और इस तरह के कार्यक्रम पीएम नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत और विकसित भारत की संकल्पना को ज़मीन पर उतारने का एक व्यावहारिक प्रयास भी है।