The Media Voice

राजधानी लखनऊ में बिजली की आंखमिचौली से मचा हाहाकार

लगातार बढ़ती गर्मी और उमस के साथ ही राजधानी में बिजली की मांग भी बढ़ती जा रही है, लेकिन मांग के अनुरूप बिजली न मिल पाने से राजधानी की बिजली व्यवस्था चरमरा गई है।

भीषण गर्मी के बीच शहर में हो रही बिजली कटौती से लोगों के बीच हाहाकार मचा हुआ है। रात में लाइट न कटे, इससे शायद ही शहर का कोई हिस्सा बचा हुआ हो। रात में भी गर्मी बेतहाशा पड़ रही है और ऐसे में बिजली की आंखमिचौली और पूरी रात की रोस्टरिंग ने लखनऊ के लोगों की नींद उड़ा दी है।

दिन और शाम की बिनकी कटौती के चलते शहर के बाजार पर भी असर पड़ रहा है और व्यापारियों का मानना है कि बिजली की आंखमिचौली के चलते व्यापार भी चौपट हो रहा है। अघोषित बिजली कटौती के चलते शहर के लगभग सौ से भी अधिक क्षेत्रों में बिजली संकट बना  रहा और चार लाख से अधिक लोग प्रभावित हुए।
बिजली की चरमराई व्यवस्था और लगभग पांच दिनों से लगातार जारी बिजली की आंखमिचौली से आलमबाग नटखेड़ा रोड के व्यापारियों का गुस्सा फूट पड़ा और वो सड़क पर उतर आए। व्यापारियों ने अपनी दुकानें बंद कर युवा व्यापार मंडल के बैनर तले बिजली विभाग के खिलाफ नटखेड़ा रोड चौराहा पर प्रदर्शन किया।

व्यापारियों ने कहा कि पांच दिनों से बिजली ने परेशान कर रखा है, जिसके चलते पूरा व्यापार ठप्प होता जा रहा है। आलमबाग गोविंद गली, जयप्रकाश नगर और नटखेड़ा रोड पर बिजली की लगातार समस्या बनी हुई है। प्रदर्शनकारियों में आलमबाग नटखेड़ा रोड युवा व्यापार मंडल के अध्यक्ष मनीष अरोड़ा, वरिष्ठ महामंत्री राजेंद्र बत्रा, महामंत्री राजन सोनकर आदि रहे।