प्रयागराज में एक पार्क का गेट गिरने से एक छात्रा की दर्दनाक मौत हो गयी।
कीडगंज थाना क्षेत्र स्थित यमुना बैंक पार्क में एक हृदयविदारक घटना सामने आई, जब मॉर्निंग वॉक पर गई 11वीं की छात्रा अमान्या गुप्ता (17 वर्ष) की पार्क का गेट गिरने से दर्दनाक मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार, अमान्या अपनी दो बड़ी बहनों के साथ सुबह टहलने गई थी। टहलने के बाद जब तीनों वापस लौट रही थीं, तभी अचानक पार्क का लोहे का मुख्य गेट भर भराकर गिर पड़ा, जो सीधा अमान्या के सिर पर जा गिरा।
मौके पर चीख-पुकार मच गई। राहगीरों की मदद से घायल अमान्या को एसआरएन अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मृतका के पिता उमेश चंद्र गुप्ता, जो नगर निगम के सेवानिवृत्त कर्मचारी हैं, ने कीडगंज थाने में नगर निगम अधिकारियों और निर्माण कार्य में संलग्न ठेकेदार के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। उनका कहना है कि यह हादसा निगम की घोर लापरवाही और घटिया निर्माण कार्य का नतीजा है।
इस दर्दनाक हादसे के बाद से पूरा परिवार सदमे में है, साथ ही नगर निगम की लापरवाही पर आम जनता भी आक्रोशित है। स्थानीय नागरिकों का कहना है कि सार्वजनिक स्थलों की सुरक्षा को लेकर प्रशासन गंभीर नहीं है।