The Media Voice

शायद ये है दुनिया का सबसे महंगा पार्किंग स्टैंड

तमाम लोग अपने शहर से अगल बगल के शहर में नौकरी करने या व्यापार करने जाते समय अपनी बाइक रेलवे स्टेशन के पार्किंग स्टैंड में लगा देते हैं ताकि शाम या अगले दिन जब वो लौटें तो उनकी बाइक सुरक्षित रहे। आपके शहर के रेलवे स्टेशन पर बनी बाइक पार्किंग में पार्किंग रेट क्या होगा..अधिकतम 20 या 30 या 40 रुपये..लेकिन आपको जानकर आश्चर्य होगा कि बनारस के रेलवे स्टेशन पर बाइक का 24 घण्टे का पार्किंग शुल्क 2400 रुपये है यानी 100 रुपये घण्टा। वहीं साइकिल वालों से 1200 रुपये घण्टे की दर से पार्किंग शुल्क वसूला जा रहा है।
पूर्वोत्तर के बनारस रेलवे स्टेशन पर दो बाइक और साइकिल स्टैंड पर लूट मची हुई है औऱ ये हम नहीं कह रहे हैं बल्कि पीड़ित और सोशल मीडिया पर वायरल वसूली की पर्ची कह रही है।

बनारस के समाजसेवी डॉ. राजेश श्रीवास्तव ने इस लूट की शिकायत डीआरएम सहित रेलवे के कई उच्चाधिकारियों से की है।

सोशल मीडिया पर बनारस रेलवे स्टेशन के पार्किंग स्टैंड की पर्ची वायरल होने के बाद कई सोशल मीडिया यूजर्स ने इसे मनमानी लूट बताया है।
एक यूजर आकाश सविता ने लिखा कि ‘अश्विनी जी PM मोदी के संसदीय क्षेत्र को परम वैभव तक ले जाकर ही मानेंगे’

तो वही युवा पत्रकार राजेश साहू ने लिखा है कि ‘बनारस रेलवे स्टेशन पर अगर कोई साइकिल खड़ा करके 3 दिन के लिए चला जाए और चौथे दिन आए तो उसे 3600 रुपए देने होंगे।
यहां उसके पास दो विकल्प हो सकते हैं, एक या तो वह साइकिल छुड़ाए या नई साइकिल खरीद ले। दुनिया में इतना महंगा कहीं पार्किंग चार्ज है क्या ?

फिलहाल इस मामले की जांच के आदेश दे दिए गए हैं।