सूबे की राजधानी लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में कैबिनेट की एक बैठक आयोजित हुई, जिसमें 30 महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर फैसला लिया गया।
लोकभवन में सीएम की अध्यक्षता में आयोजित की गई बैठक में 30 महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर मुहर लगने के साथ ही लखनऊ लिंक एक्सप्रेस निर्माण को भी मंजूरी मिल गयी है।
योगी कैबिनेट की बैठक खत्म होने के बाद कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल ‘नंदी’ ने मीडिया को बैठक में हुए फैसलों की जानकारी देते हुए कहा कि बैठक के दौरान ‘लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे और पूर्वांचल एक्सप्रेस वे को जोड़ने वाले लखनऊ लिंक एक्सप्रेसवे के निर्माण का प्रस्ताव और बुंदेलखंड औद्योगिक विकास प्राधिकरण नियमावली का प्रस्ताव पास होने के साथ ही जेपीएनआईसी सेंटर को चलाने के लिए लखनऊ विकास प्राधिकरण को जिम्मेदारी देने के प्रस्ताव पर मुहर लगी है।
योगी कैबिनेट की बैठक में इन प्रस्तावों पर लगी मुहर:
• 4776 करोड़ की लागत से लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे को जोड़ने के लिए 49 किमी का लिंक एक्सप्रेस बनेगा।
• कैबिनेट ने लखनऊ के बुंदेलखंड इंडस्ट्रियल विकास प्राधिकरण (बीडा) के लिए नई नियमावली को मंजूरी दी।
• मेगा परियोजनाओं को इन्सेंटिव देने को मंजूरी दी गई।
• श्रम मंत्री अनिल राजभर ने जानकारी देते हुए कहा कि ‘बैठक में श्रम विभाग के दो प्रस्तावों को हरी झंडी मिलने के साथ ही सेवा योजन रोजगार मिशन के गठन को भी मिली मंजूरी। इसके अंतर्गत प्रति वर्ष 30 हजार लोगों को विदेश में और 1 लाख रोजगार प्रदेश में दिलाये जाएंगे।
• गान्धी आश्रम व हस्तशिल्प निगम से 11 प्रकार के सामान खरीदने की अनिवार्यता तीन साल और बढ़ेगी।
• राजकीय महाविद्यालयों में सहायक आचार्य व आचार्य के पदों पर भर्ती के लिए लिखित एग्जामिनेशन होने के साथ लगभग 20 अंक का इंटरव्यू होगा।