
आज कानपुर के चंद्रशेखर आजाद यूनिवर्सिटी (CSA) के मंच से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कानपुर के विकास कार्यों गति देने के क्रम में 47,600 करोड़ की विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण करने के साथ ही प्रधानमंत्री ने हरी झंडी दिखाकर नयागंज स्टेशन से मेट्रो को रवाना किया। अब कल से कानपुरवासी मोतीझील से आगे बढ़ते हुए सेंट्रल स्टेशन से नयागंज मेट्रो स्टेशन तक के सफर का आनंद ले सकेंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कानपुर के मंच से ‘भारत माता की जय’ के उद्धघोष के साथ अपना संबोधन शुरू किया।
उन्होंने कहा है कि- ‘ऑपरेशन सिंदूर अभी खत्म नहीं हुआ है, हमारी बहनों का आक्रोश ऑपरेशन सिंदूर के रूप में दुनिया ने देखा। पहलगाम के आतंकी हमले में हमारे कानपुर के बेटे शुभम द्विवेदी भी बर्बरता के शिकार हुए थे। बेटी ऐशान्या की पीड़ा, कष्ट और उसके भीतर का आक्रोश, हम सब महसूस कर सकते हैं।
पीएम मोदी ने कनपुरिया अंदाज पाकिस्तान को चेतावनी देते हुए का की ‘दुश्मन चाहे कहीं भी हो, हौंक दिया जाएगा’।
भीड़ में बच्ची ने खींचा पीएम का ध्यान
प्रधानमंत्री का सम्बोधन चल ही रहा था कि उनका ध्यान भीड़ में शामिल एक बच्ची पर चला गया, जो एक पेंटिंग हाथों में उठाये खड़ी थी। पीएम ने उस बच्ची की पेंटिंग को मंच पर मंगवाते हुए कहा कि ‘पता लिख देना, मैं चिट्ठी लिखूंगा’।