The Media Voice

हनी ट्रैप का नया तरीका आया

मथुरा डेस्क: अगर आप भी किसी के पूर्व प्रेमी हैं और आपकी पूर्व प्रेमिका से अभी भी अटैचमेंट महसूस हो रहा है तो जरा सतर्क हो जाइए..क्यों कि सूबे के जनपद मथुरा में हनी ट्रैप का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। हाथरस निवासी एक युवती ने मथुरा घूमने का बहाना बनाकर अपने पूर्व प्रेमी को मथुरा के होटल के बुलाया जहां उसने पूर्व प्रेमी के साथ शारीरिक संबंध बनाये और उस दौरान की रिकार्डिंग कर उसे वायरल करने की धमकी देकर प्रेमी को ब्लैकमेल कर 7 लाख रुपए की मांग की।

क्या था पूरा मामला:
मथुरा पुलिस ने मीडिया को बताया की मनीषा सिंह नाम की लड़की ने पेशे से कारोबारी अपने एक्स बॉयफ्रेंड को बहाने से मथुरा बुलाया और वहाँ होटल में में एक कमरा बुक किया, जिसके ठीक बगल वाला कमरा मनीषा और उसके साथी क्षितिज शर्मा ने पहले ही बुक कर रखा था।
क्षितिज शर्मा पेशेंस से साफ्टवेयर इंजीनियर है और वो अपने लैपटॉप के साथ मनीषा के कमरे के ठीक बगल वाले कमरे में मौजूद था। योजना के मुताबिक मनीषा ने स्पाई कैमरे की मदद से कारोबारी युवक के साथ अश्लील वीडियो की रिकॉर्डिंग की। स्पाई कैमरा मोबाइल चार्जर में फिट था और सीधे लैपटॉप से कनेक्टेड था।

दूसरे कमरे में मौजूद क्षितिज ने ऑनलाइन ऐसा विशेष कैमरा खरीदा था जो मोबाइल चार्जर के रूप में दिखता है लेकिन उसमें रिकॉर्डिंग की सुविधा होती है। वीडियो बन जाने के बाद दोनों ने मिलकर कारोबारी को ब्लैकमेल करना शुरू किया और 7 लाख रुपए की मांग की।

पीड़ित युवक ने मामले की शिकायत पुलिस से की, जिसके बाद कार्यवाही करते हुए मनीषा और क्षितिज को गिरफ्तार कर लिया गया। दोनों आरोपियों के खिलाफ ब्लैकमेलिंग और आईटी एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है