The Media Voice

कानपुर पुलिस तैयार, मोहर्रम निपटेगा सकुशल इस बार

कानपुर : मोहर्रम के त्यौहार को सकुशल और शांतिपूर्वक निपटाने के लिए कानपुर पुलिस ने कमर कस ली है और हर व्यवस्था चाक चौबंद करने में जुट गई है।

पुलिस उपायुक्त दिनेश त्रिपाठी ने बिल्हौर क्षेत्र के कर्बला में निकलने वाले जुलूसों की तैयारियों का जायजा लेने के साथ ही बिल्हौर में उपनिरीक्षकों के साथ मीटिंग की।

उपायुक्त ने मीटिंग के दौरान लंबित विवेचनाओं के जल्द से जल्द निस्तारण के साथ ही वारंटी, वांछित और इनामिया अपराधियों की गिरफ्तारी, महिलाओं से जुड़े अपराध पर सख्ती के साथ कार्यवाही के दिशा निर्देश दिए। त्यौहारों के समय क्षेत्र में अराजकता फैलाने वाले असामाजिक तत्वों की पहचान कर उन पर आवश्यक कानूनी कार्यवाही करने का भी निर्देश दिया।

उपायुक्त पश्चिम ने मोहर्रम पर निकलने वाले जुलूस के जुलूस मार्ग की सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए सीसीटीवी कैमरों के साथ ड्रोन से जुलूस के रास्ते की निगरानी के लिए संबंधित को निर्देशित किया गया।

उपायुक्त दिनेश त्रिपाठी ने कहा की त्योहारों को शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराना पुलिस प्रशासन की प्राथमिकता है। इस मौके पर सहायक पुलिस आयुक्त बिल्हौर मौजूद रहे।