Kanpur: 15 अगस्त 2025 को देश भर में मनाए जा रहे 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पुलिस लाइन परिसर भी देशभक्ति के रंग में रंगा नजर आया।
यहां आयोजित भव्य एवं गरिमामय कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पुलिस आयुक्त अखिल कुमार ने ससम्मान राष्ट्रीय ध्वज फहराया।
ध्वजारोहण के उपरांत पुलिस आयुक्त ने उपस्थित अधिकारियों एवं पुलिसकर्मियों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दीं साथ ही उन्होंने सभी को राष्ट्र सेवा में सदैव समर्पित रहने, अपने कर्तव्यों के प्रति पूर्ण निष्ठा और ईमानदारी बनाए रखने का संकल्प दोहराने के लिए प्रेरित किया।
उन्होंने उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों को प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया।
