The Media Voice

एनडीए ने घोषित किया उम्मीदवार तो पीएम ने दी बधाई

NDA ने अपने उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के नाम का ऐलान कर दिया है। एनडीए ने महाराष्ट्र के वर्तमान राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन (CP Radhakrishnan) को अपना उम्मीदवार बनाया है।

बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने प्रेस ब्रीफिंग में कहा कि बीजेपी के संसदीय बोर्ड की बैठक उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार का नाम तय करने के लिए ही बुलाई गई थी। इसके बाद सीपी राधाकृष्णन का नाम तय किया गया है।

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने घोषणा की कि एनडीए ने उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के रूप में CP Radhakrishnan को चुना है।

उन्होंने कहा कि विपक्ष से भी बातचीत की जाएगी ताकि उपराष्ट्रपति का चुनाव निर्विरोध हो सके। नड्डा ने बताया कि एनडीए के सभी सहयोगियों ने सर्वसम्मति से सीपी राधाकृष्णन के नाम पर समर्थन जताया है और पार्टी के वरिष्ठ नेता लगातार विपक्षी दलों के संपर्क में है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दी CP Radhakrishnan बधाई:

पीएम मोदी ने एनडीए उम्मीदवार राधाकृष्णन को बधाई दी। पीएम मोदी ने कहा कि सीपी राधाकृष्णन अपने लंबे सार्वजनिक जीवन में समर्पण और विनम्रता से विशेष पहचान बनाई है।

CP Radhakrishnan

उन्होंने तमिलनाडु में जमीनी स्तर पर व्यापक कार्य किया है और हमेशा सामुदायिक सेवा व हाशिए पर रह रहे लोगों के सशक्तिकरण पर ध्यान केंद्रित किया है।

प्रधानमंत्री मोदी ने एक्स पर बधाई देते हुए लिखा ‘मुझे खुशी है कि NDA परिवार ने उन्हें हमारे गठबंधन का उपराष्ट्रपति उम्मीदवार बनाने का निर्णय लिया है।