आगामी पंचायती चुनावों को लेकर प्रदेश सरकार द्वारा बड़े बदलाव के आसार बनते नजर आ रहे हैं और हो सकता है जल्द ही ब्लाक प्रमुख और जिला पंचायत अध्यक्ष को चुनने का अधिकार जनता को मिल जाये।

प्रदेश सरकार सांसद (लोकसभा) और विधायक (विधानसभा) की ही तरह जिला पंचायत अध्यक्ष और ब्लॉक प्रमुख का चुनाव भी सीधे जनता से कराने पर मंथन कर रही है।
राजनैतिक गलियारों की कानाफूसी की मानें तो योगी सरकार इस बारे में जल्द ही केंद्र सरकार को प्रस्ताव भेज सकती है।
पंचायती राज मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि ‘इस संबंध में पिछले शुक्रवार को सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात के दौरान चर्चा हुई, चर्चा के दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री के सामने प्रस्ताव रखा की पंचायत अध्यक्ष और ब्लाक प्रमुख का चुनाव सीधे जनता से करवाने के संबंध में प्रस्ताव तैयार करवा कर जल्द केंद्र सरकार को भेजा जाए जिससे समय रहते इसकी तैयारी की जा सके।
पंचायती राज मंत्री ने बताया कि उन्होंने पिछले महीने ही केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मिलकर इस मुद्दे पर चर्चा की थी, तो गृहमंत्री ने भी जिला पंचायत अध्यक्ष और ब्लॉक प्रमुख का चुनाव सीधे जनता से कराने पर हामी भरी थी और राज्य सरकार से प्रस्ताव भिजवाने को कहा था।
पंचायती राज मंत्री ने बताया कि उनके इस प्रस्ताव से मुख्यमंत्री ने सहमति जताई है और जल्द ही इसका प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेजने का आश्वासन भी दिया है। इस मुलाकात के दौरान ओम प्रकाश राजभर के पुत्र सुभासपा के प्रमुख राष्ट्रीय महासचिव अरविंद राजभर भी साथ थे।