महराजगंज जनपद की घुघली पुलिस के साथ एसओजी और स्वाट टीम को एक बड़ी कामयाबी मिली। महिलाओं को झांसा देकर उनके आभूषण ठगने वाले एक शातिर अपराधी को घुघली थाना क्षेत्र के ग्राम बरवा खुर्द नहर के पास से गिरफ्तार किया गया, जहां यह अपराधी किसी नई वारदात को अंजाम देने की फिराक में था।

आपको बताते चलें कि घुघली थाना क्षेत्र के भुवना ग्राम में 19 मई को एक महिला से ठगी करते हुए ये अपराधी उस महिला के कान के टप्स, मंगलसूत्र का लॉकेट, नाक की कील आदि लेकर फरार हो गया था। घटना के संबंध में थाना घुघली में मुकदमा अपराध संख्या 193/2025 धारा 318(2) BNS के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया था।
घुघली पुलिस ने मुखबिर की सूचना के आधार पर ग्राम बरवा खुर्द नहर के किनारे से आरोपी सुरेन्द्र जायसवाल (उम्र करीब 40 वर्ष) को गिरफ्तार किया। उसके कब्जे से विभिन्न घटनाओं में प्रयुक्त व छीने गए आभूषण के साथ ही झुमके की जोड़ी, मंगलसूत्र का लॉकेट, नाक की कील, कान के टप्स और एक बजाज पल्सर मोटरसाइकिल बरामद की गई।
पुलिस के अनुसार, यह व्यक्ति महिलाओं को विश्वास में लेकर उनके गहने उतरवा लेता था और फिर फरार हो जाता था। अब तक इसने दर्जनों महिलाओं को शिकार बनाया है।
पुलिस अधीक्षक महराजगंज ने मीडिया को बताया की ‘इस गिरफ़्तारी से कई अन्य मामलों के खुलासे की संभावना है। अपराधी से पूछताछ की जा रही है, और अन्य घटनाओं से जुड़ी जानकारियाँ जुटाई जा रही हैं।