The Media Voice

चाचा भतीजा मिलकर बांट लेते थे नौकरियां: सीएम योगी

औरैया में आयोजित एक जनसभा में भाषण के दौरान सीएम योगी ने पूर्व की सपा सरकार में कानून व्यवस्था और नौकरियों में व्याप्त भ्रष्टाचार के आरोप के साथ समाजवादी पार्टी को घेरा।

औरैया के जनता महाविद्यालय, अजीतमल में आयोजित कार्यक्रम ‘विकसित कृषि संकल्प अभियान’ में जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा कि सपा सरकार के दौरान प्रदेश में निकलने वाली वैकेंसियों में नौकरियां दोनों चाचा भतीजा मिलकर बांट लेते थे और जरूरतमंदों को नौकरी नहीं मिल पाती थी और सपा सरकार के दौरान प्रदेश की कानून व्यवस्था ऐसी थी कि बेटी हो या व्यापारी, कोई भी सुरक्षित नहीं था लेकिन अब डबल इंजन सरकार में कानून व्यवस्था बिगाड़ने वालों का इलाज जारी है और डबल इंजन की सरकार जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम कर रही है। आज बेटी हो या व्यापारी, दोनों पूरी तरह से सुरक्षित हैं।

प्रदेश की सरकारी नौकरियों में पारदर्शिता और निष्पक्षता के आधार पर ही पात्रों का चयन हो रहा है।
उन्होंने कहा कि पुलिस भर्ती के सफल 60 हजार आरक्षियों को आगामी 15 जून को ग्रह मंत्री अमित शाह एक साथ नियुक्ति पत्र वितरित करेंगे।

मक्का की रिकार्ड फसल उत्पादन पर किसानों से संवाद के दौरान सीएम योगी ने घोषणा करते हुए कहा कि जल्द ही सरकार औरैया में मक्का की खरीद के लिए सरकारी क्रय केंद्र खोलेगी और मक्का किसानों को एमएसपी यानी न्यूनतम समर्थन मूल्य का लाभ भी मिलेगा।

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि मोदी सरकार 9 जून को अपने 11 वर्ष पूरे कर रही है। आप लोग सरकार का सहयोग करते रहें, सरकार हमेशा विकास के लिए तत्पर रहेगी। सीएम ने कालेज परिसर में लगी मक्का किसानों की प्रदर्शनी का अवलोकन कर किसानों से बातचीत की, साथ ही आलोक कुमार और मुकेश कटियार, औरैया जिले के गौरव विश्नाई के साथ ही कानपुर के किसान सुनील सिंह व शंकर सिंह को मंच पर बुलाकर मक्का के उत्पादन के बारे में संवाद किया। नरेंद्र सिंह, विवेक दीक्षित और जितेंद्र राजपूत सहित अन्य किसानों को मिनी बीज किट भी दी गयी।