The Media Voice

चिराग पासवान के एलान से बीजेपी ने किया किनारा

बिहार की चुनावी बयार के बीच लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान के एक बयान ने बिहार के चुनावी माहौल की गर्मी बढ़ा दी है।

बिहार विधानसभा चुनाव की सरगर्मी के बीच चिराग पासवान (लोक जनशक्ति पार्टी) ने आरा की एक जनसभा में बिहार विधानसभा चुनाव में 243 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ने की घोषणा कर दी, जिसके बाद बिहार के राजनीतिक गलियारों में हलचल मचा सी मच गई है। चिराग पासवान के सभी सीटों पर चुनाव लड़ने के ऐलान वाले बयान पर बिहार एनडीए ले घटक दलों के प्रदेश अध्यक्ष से जब प्रतिक्रिया मांगी गई, तो दोनों ही दलों के प्रदेश अध्यक्षों ने चुप्पी साध ली या इस बयान को लेकर अनभिज्ञता जताई।

जदयू अध्यक्ष अनभिज्ञ:
चिराग पासवान के बिहार विधानसभा की सभी सीटों पर चुनाव लड़ने के ऐलान वाले बयान पर जनता दल यूनाइटेड के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने चौंकाने वाली प्रतिक्रिया दी। जब उनसे इस पर सवाल किया गया, तो उन्होंनके चिराग पासवान के इस बयान से पूरी तरह से अनभिज्ञता जता दी। जदयू प्रदेश अध्यक्ष की अभिज्ञता जनता दल यूनाइटेड की चुनावी गंभीरता पर सवाल खड़े करती है।

नीतीश ले सकते हैं एक्शन, जदयू में बढ़ी हलचल:
बिहार चुनाव में एनडीए की एकता और चुनावी रणनीति की जरूरत सबसे अधिक है, उसी समय घटक दलों में भ्रम और संवादहीनता पार्टी के लिए गंभीर संकट पैदा कर सकती है।
चिराग पासवान के बयान को लेकर जनता दल यूनाइटेड के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा के अनभिज्ञता वाले बयान के बाद बिहार के सियासी गलियारों में चर्चा है कि सीएम नीतीश कुमार उनके इस गैर-जिम्मेदाराना को लेकर कोई सख्त कदम उठा सकते हैं।