The Media Voice

मदद ही है असली धर्म, इसी राह पर चल रहीं ओम सिंह

सूबे की राजधानी लखनऊ में तमाम सोशल वर्कस अपने अपने तरीके से समाज को बेहतर बनाने में लगे हैं और उन्हीं सबके बीच एक नाम है ओम सिंह का।

चैतन्य वेलफेयर फाउंडेशन की प्रेसिडेंट ओम सिंह को लखनऊ के अंदर किसी पहचान की जरूरत नहीं है क्यों कि इनका कार्य और इनका खूबसूरत व्यक्तित्व दोनों ऐसे हैं कि इनसे मिलने के बाद सामने वाला प्रभावित हुए बिना रह ही नहीं सकता।

ओम सिंह लगातार समाज के विभिन्न मुद्दों पर जन जागरूकता लाने और समाज के हर जरूरतमंद तक मदद पहुंचाने का कार्य कर रही हैं। अपनी संस्था के जरिये ओम सिंह ने लखनऊ में पर्यावरण संरक्षण के मुद्दे पर बेहद गम्भीरता के साथ कई कैम्पेन चलाये, जिसमें आम जनता के साथ ही लखनऊ की पूर्व महापौर से लेकर पूर्व पुलिस मुखिया सुलखान सिंह भी शामिल रहे।

लखनऊ के कई पार्कों में पक्षियों के लिए दाना पानी स्टैंड लगाने से लेकर सड़क पर घूमते लावारिस जानवरों के लिए पीने के पानी की व्यवस्था करना हो या किसी जरूरतमंद की मदद करने के काम में ओम सिंह लगातार जुटी हुई हैं।

चैतन्य वेलफेयर फाउंडेशन

ओम सिंह ने महिला सशक्तिकरण और महिला अधिकारों की सुरक्षा के लिए अपने कुछ साथियों के साथ मिलकर वूमेन्स आर्मी बनाई। जिसके अंतर्गत महिला शोषण के खिलाफ बहुत ही मजबूती से कार्य हो रहा है।

करोना जैसी महामारी के बीच वूमेन्स आर्मी ने लखनऊ शहर में जरूरतमन्दों और पलायन कर रहे मजदूरों की हर सम्भव सहायता कर साबित किया कि जब जरूरत पड़ेगी तब महिलाएं समाज की मदद के लिए अग्रिम पंक्ति में खड़ी मिलेंगी..या यूं कह लीजिए कि महिलाओं ने मदद की नई इबारत लिख दी थी।

चैतन्य वेलफेयर फाउण्डेशन और सहयोगियों के साथ मिलकर लखनऊ के सरकारी अस्पताल के बाहर ‘सीता रसोई’ नाम से निःशुल्क भोजन स्टाल चल रहा है जहां मरीजों और उनके तीमारदारों के साथ ही अन्य जरूरतमन्दों को भरपेट खाना मिल रहा है।