कासगंज : उत्तर प्रदेश के कासगंज से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां नौ बच्चों की मां पर अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या करने का आरोप लगा है। पति का शव घर के पास बनी पानी की टंकी में मिला है।
मामला थाना सहावर क्षेत्र का है। जानकारी के अनुसार, 48 वर्षीय रतीराम अपने ससुराल में पत्नी रीना और नौ बच्चों के साथ रहते थे। वो एक ईंट भट्ठे पर तांगा चलाकर परिवार का पेट पालते थे। 18 जून की रात लगभग एक बजे रतीराम घर से निकले थे, जिसके बाद वो वापस नहीं लौटे।
परिजनों की काफी तलाश के बाद भी जब उनका कुछ पता नहीं चला, तो छोटे भाई अरविंद ने थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। इसी दौरान घर के पास स्थित पानी की टंकी से एक सड़ा-गला शव बरामद हुआ, जिसकी पहचान रतीराम के रूप में हुई।
पुलिस जांच में सामने आया कि रतीराम की पत्नी रीना पहले भी कई बार अपने प्रेमी के साथ घर छोड़ चुकी थी। अब शक है कि रीना ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर रतीराम की हत्या कर दी और खुद फरार हो गई।
फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है। आरोपित महिला और उसका प्रेमी दोनों ही फरार हैं और पुलिस उनकी तलाश में दबिश दे रही है।