नगीना सांसद चन्द्रशेखर ‘रावण’ को इटौसी जाने से रोकने के लिए प्रयागराज पुलिस ने उन्हें हाउस अरेस्ट किया है।
दरअसल भीम आर्मी प्रमुख और नगीना से सांसद चन्द्रशेखर ‘रावण’ करछना के इटौसी में हुई दलित युवक की हत्या के विरोध में पीड़ित परिवार से मिलने इटौसी जाना चाह रहे थे..लेकिन प्रयागराज पुलिस ने उन्हें कौशाम्बी जाते वक्त करछना क्षेत्र में ही उन्हें हाउस अरेस्ट कर लिया गया।
भीम आर्मी प्रमुख के हॉर्स अरेस्ट की खबर मिलते ही माहौल तनाव पूर्ण हो गया। चन्द्रशेखर रावण के समर्थक पुलिस की इस कार्यवाही से भड़क उठे, जिसके बाद भीम आर्मी के साथ आजाद समाज पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने करछना के भडेवरा बाजार में भारी हंगामा और पथराव किया।
उपद्रव के दौरान कार्यकर्ताओं ने आम नागरिकों के साथ ही पुलिस पर भी ईंट-पत्थर चलाये, जिससे बाजार में अफरा-तफरी और भगदड़ मच गई। भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं के इस उपद्रव में कई लोग घायल हुए हैं।
उपद्रवियों ने मौके पर मौजूद पुलिस की कई गाड़ियों, बसों और निजी वाहनों में भी तोड़फोड़ की। यहां तक कि एसडीएम करछना की सरकारी गाड़ी को भी नुकसान पहुंचाया गया।
सूत्रों की मानें तो पुलिस ने अब तक 17 भीम आर्मी कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया है, साथ ही मौके पर भारी पुलिस बल और PAC तैनात कर दी गई है ताकि स्थिति पर काबू पाया जा सके।
प्रशासन ने साफ किया है कि कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। CCTV फुटेज और वीडियोज के आधार पर उपद्रवियों की पहचान की जा रही है।