The Media Voice

कानपुर बार एसोसिएशन के पूर्व महामंत्री पर अधिवक्ता के साथ मारपीट का आरोप, रिपोर्ट दर्ज

कानपुर। शहर में एक तरफ जहां, पुलिस और वकीलों के बीच मित्रता की चर्चा चल ही रही थी, वहीं कल देर रात एक वकील (Advocate) साहब ने साथियों के साथ मिलकर अपने ही हम पेशा यानी दूसरे वकील साहब को बीच सड़क पर पीट दिया।

पीड़ित अधिवक्ता का आरोप है कि उसको जान से मारने की कोशिश की गई। जिसमें पीड़ित अधिवक्ता ने आरोपियों के खिलाफ नौबस्ता थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।

पीड़ित बसंत विहार नौबस्ता निवासी अधिवक्ता आशीष सचान ने बताया कि कल देर रात उनके मोबाइल पर कानपुर बार एसोसिएशन के पूर्व महामंत्री कपिलदीप सचान ने फोन किया औऱ उसे किदवई नगर स्थित मधुलोक हॉस्पिटल के पास सीमा गेस्ट हाउस पर मिलने के लिए बुलाया। आशीष के अनुसार वो कपिलदीप सचान से पूर्व परिचित था इसलिए बेझिझक सीमा गेस्ट हाउस तक चला गया।

आशीष का आरोप है कि वहां कपिलदीप का इंतज़ार कर ही रहा था कि अचानक एक गाड़ी उसके पास आकर रुकी। गाड़ी से कपिलदीप के साथ राहुल सचान, आलोक सचान सहित कई अन्य लोग उतरे और उतरते ही कपिलदीप और उनके साथ आये लोगों ने मुझे माँ बहन की गंदी गंदी गालियां देनी शुरू कर दीं, मैं जब तक कुछ समझ पाता कपिलदीप और उनके साथ आये लोगों ने मेरे साथ मारपीट शुरू कर दी।

मैनें भागने की कोशिश की तो मुझे सड़क पर गिरा कर लात घूसों से पीटने लगे।
पीड़ित ने नौबस्ता थाने में कपिलदीप सचान, राहुल सचान, आलोक सचान सहित दो अन्य लोगों पर रिपोर्ट दर्ज कराई है।