The Media Voice

‘ईरान में खत्म हुई इस्लामिक क्रांति’

ईरान की राजधानी तेहरान से समाचार है कि वहां सड़क पर चलती कारों में विस्फोट हो रहे हैं। हमने देखा लेबनान में एक साथ हजारों पेजर में विस्फोट हो गए। अब इजरायल के मोसाद ने ईरान के तेहरान में कारों में विस्फोट करना शुरू किया, कोई कुछ भी कहे पर शायद आयतुल्लाह खामिनी के ईरान के लिए कयामत का समय आ गया। मध्य ईरान तक इसराइल अगर मिसाइल गिरा रहा है , 2300 किलोमीटर दूर मार कर रहा है तो फिर मान लीजिए की आयतुल्लाह खामिनी का समय समाप्त हो चुका है।

मेरे पास जितनी जानकारी है उसमें मोसाद अब तेहरान में खुलेआम घूम रहा है। ईरान के इंटेलिजेंस चीफ यानी खुफिया प्रमुख को मारा जा चुका है। उनके सारे बड़े मिलिट्री ऑफिसर मारे जा चुके हैं। न्यूक्लियर वैज्ञानिक मारे जा चुके हैं, रिवॉल्यूशनरी गार्ड के प्रमुख से लेकर बड़े कमांडर मारे जा चुके हैं। अगर यह सच है कि अयातुल्लाह खामिनी और उनके बेटे की तलाश कर रहा है तो मान लीजिए की ईरान के इस्लामी क्रांति का अंत हो गया है।

समाचार है कि ईरान द्वारा हाईफा बंदरगाह पर हमले और उसे नष्ट करने की खबर सही नहीं थी। यह समाचार सही है तो मान लेना चाहिए कि पूरा युद्ध एकपक्षीय ही था। इजराइल का नियंत्रण इस युद्ध पर था। आखिर हाईफा को इसराइल ने सुरक्षित किया हुआ है क्योंकि वहां उसका रक्षा केंद्र है, उसका रणनीतिक महत्व उसके लिए सर्वाधिक है। उसकी सुरक्षा की विशेष व्यवस्था है। संदेह हो रहा था कि ईरान की यह क्षमता नहीं है कि वह हाईफा बंदरगाह को नष्ट कर सके। हमारे देश में कुछ लोग ताली पीटने लगे थे कि अडानी का बंदरगाह गया और उसे बहुत नुकसान हुआ। वे भूल रहे थे कि दुनिया के हर देश का व्यापार वहां के उद्योगपति ही विदेश में करते हैं।

समाचार यह भी है कि सऊदी अरब ने हमास समर्थक उन पत्रकारों को भी समाप्त कर दिया है जो गलत समाचार फैला रहे थे। यह सही है तो बहुत बड़ी बात है। यानी इस्लामी दुनिया में भी ईरान के अयातुल्लाह खामिनी और उनके इस्लामी शासन के समर्थन करने वाले नहीं है। हिज्बुल्ला , जिसे ईरान ने ही पैदा किया पाला पोसा वह भी इस वक्त काम नहीं आया है

कुर्दिस्तान के शीर्ष जनरल ने घोषणा किया है कि इसमें वह इजरायल के साथ है। वह कुर्दों को फांसी चढ़ाए जाने का बदला लेगा तथा ईरान के कब्जे वाले कुर्दिस्तान को मुक्त कराएगा।

ईरान में इस्लामी क्रांति का समाप्त होना विश्व इतिहास की बहुत बड़ी घटना होगी। विश्व में बहुत बड़े परिवर्तन आने वाले समय में देखने को मिलेंगे।